Table of Contents
ToggleDearness Allowance Update-जनवरी, 2026 से कितना महंगाई भत्ता मिलेगा 2% or 3%
January, 2026 DA Update
जनवरी माह शुरू होते ही DA (Dearness Allowance) को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू
केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों को जनवरी का महीना शुरू होते ही महंगाई भत्ता के संबंध में उत्सुकता बढने लगती है और चर्चाओं का दौर सरकारी कार्यालयों में चाय की चुस्कियों के साथ बढने लगता है।
AICPI द्वारा जारी दिसम्बर के आंकड़ों का इंतजार
अभी ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स ने दिसम्बर माह के आंकड़े जारी नहीं किये हैं। इसलिए महंगाई भत्ता की वास्तविक गणना किया जाना संभव नहीं है। परंतु नवंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से कुछ संभावनाएं व्यक्त की जा सकती हैं।
आठवें वेतन आयोग को लागू करने के संबंध में सरकार द्वारा टाइमलाईन को थोड़ा और खींचा जा रहा है। आधार-पेन लिंक करने संबंधी निर्णय भी सरकार के द्वारा लिये गये हैं। इसी बीच अगर महंगाई भत्ता की घोषणा की जाती है तो यह कर्मचारियों के लिए थोड़ा राहत भरा कदम होगा।
अभी वर्तमान में कर्मचारियों को 58% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जो जुलाई, 2025 से लागू है। जुलाई, 2025 में 3% महंगाई भत्ता घोषित किये जाने के साथ ही यह नई दर लागू हो गई थी। अब वर्तमान में लागू महंगाई भत्ता की दर के आधार पर चर्चाओं का दौर चालू है कि यह 2% रहेगी या 3%।
AICPI Index क्या होता है?
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स दर अस्ल औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सचकांक है, इसका प्रयोग केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। ये आंकडे केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा प्रतिमाह जारी किये जाते हैं। ये सूचकांक दर अस्ल औद्योगिक श्रमिकों के दैनिक जीवन में जीने के लिए आने वाली लागत को मापता है। जिसे कोस्ट ऑफ लिविंग भी कहते हैं।
महंगाई भत्ता की गणना का फॉर्मूला
DA (Dearness Allowance) Calculation formula
महंगाई भत्ता की गणना का आधार द्वारा जारी आंकड़ों पर आधारित होता है। हालांकि सीपीआई-आई डब्ल्यू के द्वारा अभी 2016 को आधार वर्ष मानते हुए उक्त गणनाएं की जा रही है। पूर्व में यह आधार वर्ष 2001 था जिसे अगस्त, 2020 में बदल दिया गया था।
उक्त आधार वर्ष के हिसाब से गणना का निम्नानुसार फॉर्मूला निर्धारित है-
DA%= [{12 months average of AICPI-IW (bas year 2001)-261.42/261.42]X2.88
3% DA (Dearness Allowance) for January, 2026
उक्त फॉर्मूला के हिसाब से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता की संभावना है। हालांकि बाकी स्पष्टता दिसम्बर 2025 के आंकड़े जारी किये जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।







