8वें वेतन आयोग में बढेगी इतनी सेलेरी, इन अधिकारियों की बढेगी जबरदस्त सेलेरी, मजे ही मजे (Central Government Officers and State Government Officers)

8वें वेतन आयोग में बढेगी इतनी सेलेरी, इन अधिकारियों की बढेगी जबरदस्त सेलेरी, मजे ही मजे (Central Government Officers and State Government Officers)
8वें वेतन से कर्मचारियों को होगा भारी फायदा। भारतीय प्रशासनिक सेवा/भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के वेतन में होगी भारी बढोतरी करीब 1.25 लाख रूपये तक बढोतरी हो सकती है। साथ ही समस्त सेंटरल गवर्नमेंट एम्प्लॉयीज एवं पेंशनर्स को मिलेगा बम्पर फायदा
Table of contents
Toggle8 वें वेतन आयोग का गठन, 2026 के प्रथम माह से प्रभावी
केन्द्र की सरकार ने 8 वें वेतन आयोग का गठन कर दिया है। केन्द्र एवं विभिन्न राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इससे भारी उम्मीद जगी है। उन्हें वेतन में भारी इजाफे की ख्वाहिश दिल में जगी है। जैसा कि सभी जानते हैं कि 8वां वेतन आयोग 2026 के प्रथम माह से प्रभावी किया जा सकता है। एवं इससे पूर्व में कार्यरत वेतन आयोग की अवधि भी इस वर्ष के अंत तक खत्म हो रही है। अब नया आयोग सिफारिशें लागू करेगा और उन सिफारिशों के आधार पर कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन, पेंशन में भारी परिवर्तन हो सकेंगें।
प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इतना होगा फायदा
विश्वस्त सूत्रों के हिसाब से 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.86 किये जाने की संभावना है। पूर्व की बेसिक एवं डीए से इस फिटमेंट फैक्टर को गुणा करने के बाद नयी बेसिक की गणना की जाती है। जो वेतन एवं पेंशन दोनो के लिए गणना का आधार बनती है। सबसे जबरदस्त फायदा केंन्द्र सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को होने की संभावना है। उक्तानुसार एल-टेन ग्रेड पे पर कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों का वेतन 56100 स 170000 तब बढाये जाने की संभावना आंकी जा रही है।
पूर्व के वेतन आयोगों में भी मिला है भारी फायदा
इससे पहले के वेतन आयोग, जिसे सातवां वेतन आयोग कहा जाता है। उस पूर्व वेतन आयोग में भी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को खूब फायदा हुआ था एवं उनकी सेलेरी में भी खूब इजाफा हुआ था। अब कर्मचारियों एवं अधिकारियों में यह उम्मीद जगी है कि 8वें वेतन आयोग को तेज गति से लागू करने की दिशा में सरकार निरन्तर कार्य करेगी।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर उच्चतम प्रशासनिक अधिकारियों सभी को होगा फायदा
प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यही कहा जा सकता है कि वेतन आयोग शीर्षस्थ प्रशासनिक अधिकारियों ही नहीं सबसे निम्न वर्ग पर कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी भारी फायदा देगा। इससे वाहन चालक, कांस्टेबल, कनिष्ठ लिपिक, शिक्षकगण, भारतीय रेल वे के कर्मचारी एवं अन्य सभी महकमों में काम करने वाले छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। इससे न केवल कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति में शक्ति आयेगी बल्कि बाजार में पैसों का आवागमन बढने से सामान्य बाजार में भी मजबूती आयेगी। और हर क्षेत्र मजबूत होगा।
डीए, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता एवं मकान किराया भत्ता भी बढेंगें
8वें वेतन आयोग से बेसिक सेलेरी के साथ साथ डीए, मकान किराया भत्ता और पेनशन में भी भारी बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों और अधिकारियों की लाईफ और मजेदार और सुविधाजनक हो सकती है।