
राजस्थान में चीफ लाइवस्टाॅक एक्सटेंशन ऑफिसर के पद पर पदोन्नति अब 3 वर्ष में
राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग में कार्यरत चीफ लाइवस्टाॅक एक्सटेंशन ऑफिसर के पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के लिए एक खुशीभरा आदेश जारी कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया है। उक्त आदेश के अनुसार अब सीनियर लाइवस्टाक एक्स्टेंशन ऑफिसर के पद पर 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले अधिकारियों को चीफ लाइवस्टाॅक ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया जा सकेगा। इस हेतु राजस्थान एनीमल हजबेंडरी सबोर्डिनेट सर्विस रूल्स, 2025 में आवश्यक संशोधन कर दिये गये हैं। यहां यह भी बताना उल्लेखनीय है कि उक्त पद पर कोई सीधी भर्ती नहीं होगी एवं समस्त पद पदोन्नति से ही भरे जायेंगें।
उक्त आदेश दिनांक 24.01.2025 से प्रभावित हैं। आदेश यहां देखें।