राजस्थान के पेंशनर अब खरीद पाएंगे 3000 रूपये तक की विटामिन की दवाइया - वित्त विभाग ने आदेश किया जारी - rajkarmchari.com
Selected menu has been deleted. Please select the another existing nav menu.

Recent News

राजस्थान के पेंशनर अब खरीद पाएंगे 3000 रूपये तक की विटामिन की दवाइया – वित्त विभाग ने आदेश किया जारी

Table of Content

राजस्थान के पेंशनर अब खरीद पाएंगे 3000  रूपये तक की  विटामिन की दवाइया - वित्त विभाग ने आदेश किया जारी

राजस्थान के पेंशनर यानि सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियो के लिए एक अच्छी खबर है, वित्त विभाग राजस्थान ने एक नया आदेश जारी किया है, इस आदेश के तहत राजस्थान पेंशनर्स मेडिकल कन्सेशन स्कीम 2021 में संशोधन किया गया ह, इस आदेश के द्वारा राजस्थान सरकार से रिटायर यानि सेवानिवृत्त हुए वे कर्मचारी और अधिकारी लाभान्वित होंगे जो गंभीर रोगो जैसे कैंसर, क्रोनिक लिवर डिजीज,  किडनी फेलियर, मेजर ऑर्गन ट्रांसप्लांट यानि किसी बड़े अंग के ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज जैसे किडनी लिवर अस्थि मज्जा ट्रांसप्लांट करवाने वाले, ऐसे स्ट्रोक्स जिनसे प्रभाव स्थायी रूप से दिखाई देते हों और पार्किंसन से ग्रसित कर्मचारियों को राहत प्रदान की गयी है 

इन गंभीर रोगो से ग्रस्त पेंशनरो को होगा फायदा 

ऐसे सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी यानि पेंशनर्स जिनको ऊपर दिए गए बीमारियों से ग्रस्त हैं उन सभी को विटामिन एंटी ऑक्सीडेंट और मिनरल्स प्रति वर्ष 3000 रूपये की लिमिट तक उपलब्ध करवाई जाएँगी, यानि 3000 की राशि तक वे उक्त दवाइयों का उपभोग कर पाएंगे इससे पहले उन्हें ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी 

RGHS सुविधा उपलब्ध करवाने वाले फार्मा स्टोर्स और इ फार्मा स्टोर्स को RGHS दरों पर भुगतान

इस आदेश में ये भी वर्णित है की RGHS सुविधा उपलब्ध करवाने वाले फार्मा स्टोर्स और इ फार्मा स्टोर्स को अधिकृत डॉक्टर से परामर्श के बाद उपलब्ध करवाई गयी उक्तानुसार दवाइयों का भुगतान RGHS दरों पर किया जायेगा 

तत्काल प्रभाव् से लागु 

उक्त आदेश जारी होने की तारिख यानि 26 दिसंबर 2024 से तत्काल प्रभाव् से लागु होंगे 

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News

Recent News

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

© 2025 newsus. All Rights Reserved by BlazeThemes.